scorecardresearch
 

शादी से किया इनकार तो लड़की और परिवार के सदस्यों पर फेंक दिया तेजाब

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कथित प्रेमी ने ठुकराए जाने पर लड़की और उसके परिवार के दो सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया. हादसे में तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कथित प्रेमी ने ठुकराए जाने पर लड़की और उसके परिवार के दो सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया. हादसे में तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शबनम बीबी, उसकी मां और भाई पर शनिवार को तेजाब से उस वक्त हमला किया गया, जब वे घर में सो रहे थे. वारयम पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक भक्कर जिले के बट्टीमंजेर गांव निवासी आरोपी अस्मतुल्ला ने लड़की के पिता हक नवाज के पास अपने दोस्त तौसीफ के जरिए शादी का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन शबनम के पिता ने इसे खारिज कर दिया.

बताया जाता है कि इसके बाद तौसीफ के साथ अस्मतुल्ला शनिवार रात हक नवाज के घर में घुसा और उसकी बेटी समेत पत्नी मुमताज और बेटे अब्बास पर एक बोतल तेजाब फेंक दिया. हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए, जबकि तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शबनम की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement