पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कथित प्रेमी ने ठुकराए जाने पर लड़की और उसके परिवार के दो सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया. हादसे में तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, शबनम बीबी, उसकी मां और भाई पर शनिवार को तेजाब से उस वक्त हमला किया गया, जब वे घर में सो रहे थे. वारयम पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक भक्कर जिले के बट्टीमंजेर गांव निवासी आरोपी अस्मतुल्ला ने लड़की के पिता हक नवाज के पास अपने दोस्त तौसीफ के जरिए शादी का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन शबनम के पिता ने इसे खारिज कर दिया.
बताया जाता है कि इसके बाद तौसीफ के साथ अस्मतुल्ला शनिवार रात हक नवाज के घर में घुसा और उसकी बेटी समेत पत्नी मुमताज और बेटे अब्बास पर एक बोतल तेजाब फेंक दिया. हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए, जबकि तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शबनम की हालत नाजुक बताई जा रही है.