पाकिस्तान द्वारा रविवार को रिहा किए गए ज्यादातर मछुआरों सहित 87 भारतीय इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा यात्रा दस्तावेज जारी करने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे.
इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने दो साल की हिरासत के बाद कराची की एक जेल से रिहा किए गए 87 भारतीयों को सौंपा है. हालांकि, नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि उनकी रिहाई की जानकारी बहुत कम समय में दी गई और इसलिए यह सत्यापित नागरिकता का मामला है. उन्हें भारत में आने के लिए दस्तावेज दिये जाने की जरूरत है.
इसबीच, रेंजर्स ने कहा कि चूंकि जिस अधिकारी को उनके भारतीयों बयान दर्ज करने थे, वह वाघा सीमा पर मौजूद नहीं था इसलिए सौंपने की प्रक्रिया मंगलवार को होगी. पाकिस्तान की प्रमुख चैरिटी संस्था ‘इधी फाउंडेशन’ प्रवक्ता यूनिस भट्टी ने कहा कि उससे भारतीय नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.