पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ संवाद के सभी माध्यम खुले हैं और पूर्वी पड़ोसी से मिल रहे नए संकेतों से पता चलता है कि तनाव घट रहा है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि कूटनीतिक, सैन्य और व्यापार दोनों देशों के बीच संवाद के कुछ माध्यम हैं. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की नीति संयम, जिम्मेदारी और संवाद पर आधारित है.'
हाल के दिनों में कश्मीर सीमा पर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन पर अपनी चिंता से भारत को अवगत करा दिया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देगा, प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान में सहमति बनाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार संबंधों को सामान्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके बाद विस्तार के लिए प्रयास करेगा.