scorecardresearch
 

पठानकोट हमले से नहीं रुकेगी भारत-पाक बातचीत, PAK बोला- 15 जनवरी को ही होगी वार्ता

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों की बैठक जनवरी में इस्लामाबाद में होगी. अजीज ने शुक्रवार को संसद में कहा कि भारत और पाकिस्तान की फिर से शुरू हो रही द्विपक्षीय वार्ता में कश्मीर और अन्य गंभीर मुद्दे शामिल होंगे.

Advertisement
X
सरताज अजीज
सरताज अजीज

Advertisement

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद जहां शुक्रवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से मिले इनपुट पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, वहीं उनके विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पाक की नेशनल असेंबली में कहा कि आतंकी हमले के कारण भारत-पाक के बीच 15 जनवरी की सचिव स्तर की वार्ता नहीं रुकेगी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों की बैठक जनवरी में इस्लामाबाद में होगी. अजीज ने शुक्रवार को संसद में कहा कि भारत और पाकिस्तान की फिर से शुरू हो रही द्विपक्षीय वार्ता में कश्मीर और अन्य गंभीर मुद्दे शामिल होंगे. समाचार पत्र 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोषणा पाकिस्तान द्वारा पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की जांच शुरू किए जाने के बाद की गई है.

Advertisement

भारत पहले कार्रवाई, फिर बात पर अडिग
दिलचस्प बात यह कि अजीज का य‍ह बयान ऐसे समय आया है कि जब भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता तब तक के लिए टालने की बात कही थी, जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता.

गौरतलब है‍ कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को भी पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद की संलिप्तता और इस हमले को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के संदर्भ में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले के बाद नवाज ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर हमले को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.

सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान हुआ था ऐलान
दूसरी ओर, अजीज ने सदन को बताया कि दोनों देशों के विदेश सचिव इस्लामाबाद में बैठक के दौरान व्यापक द्विपक्षीय वार्ता और इसकी समय सीमा के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, 'भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान के मुताबिक इस समग्र वार्ता में कश्मीर विवाद सहित अन्य सभी लंबित मुद्दों को शामिल किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement