विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत को आंखें दिखाई हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत का गुलाम नहीं है जो उसकी हर आज्ञा का पालन करता रहे. पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है और इस विवाद में उसकी भी जायज हिस्सेदारी है.
उधर, बातचीत रद्द किए जाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मंगलवार रात फिर गोलीबारी की गई. गौरतलब है कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने पड़ोसी मुल्क से सचिव स्तर की बातचीत रद्द कर दी थी.
पाकिस्तान ने दिखाए तेवर
पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, 'पाकिस्तान
भारत का गुलाम नहीं है जो उसे खुश करने के लिए हर कदम उठाए. पाकिस्तान
एक आजाद देश है. कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है. कश्मीर एक विवादास्पद
जगह है और उस विवाद में पाकिस्तान की भी वाजिब हिस्सेदारी है.'
बातचीत रद्द किए जाने को बताया बहाना
बासित की अलगाववादी नेताओं से बातचीत और भारत द्वारा दोनों देशों के बीच
विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द किए जाने के फैसले पर तसनीम ने कहा,
'पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने भारत के मामले में दखलअंदाजी नहीं की है.
बातचीत रद्द किए जाने का फैसला बस एक दिखावा है. यह सिर्फ बहाना है.
यह कोई पहला मौका नहीं है कि पाकिस्तान के हाई कमिश्नर और हुर्रियत
नेताओं के बीच मुलाकात हुई हो. ऐसा तो कई साल से होता आ रहा है.'
सीमा पर फिर गोलीबारी
पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन का ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के
मेंढर का है. मंगलवार रात करीब 12 घंटे की शांति के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने
मेंढर के हमीरपुर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी
जबावी फायरिंग की.