विवादित ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी का कथित रूप से समर्थन करने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई अपने देश में आलोचना का शिकार हो रही हैं. पाकिस्तान के निजी स्कूलों के एक नेटवर्क ने सोमवार को मलाला के खिलाफ ‘मैं मलाला नहीं’ दिवस मनाया.
पिछले साल मलाला की जीवनी ‘आई एम मलाला’ पर प्रतिबंध लगाने वाली ‘ऑल पाकिस्तान प्राइवेट स्कूल फेडरेशन’ ने ‘मैं मलाला नहीं’ दिवस मनाया. संगठन के प्रमुख मिर्जा काशिफ अली ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘मलाला की सलमान रश्दी और तस्लीमा नसरीन से सांठगांठ है.’
(इनपुट: भाषा)