पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक चौकी पर हमले को नाकाम कर दिया. एजेंसी के मुताबिक, सेना की मीडिया विंग ने गुरुवार को बताया कि इस दौरान एक आत्मघाती हमलावर सहित 10 आतंकवादी मारे गए.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, आतंकवादियों ने टैंक के जंडोला इलाके में चौकी पर हमला करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों ने खदेड़ दिया. उन्होंने कहा कि फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप के पास एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.
पाकिस्तानी सेना ने चलाया अभियान
ISPR ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी से आतंकवादियों का सामना किया और हमलावरों को चौकी की ओर बढ़ने से प्रभावी ढंग से रोका. भीषण गोलीबारी के बाद, पाकिस्तानी सैनिकों ने एक अभियान चलाया, जिसमें आत्मघाती हमलावर सहित 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने वाले और पहाड़ी इलाके में यात्रियों को बंधक बनाने वाले सभी 33 हमलावरों को मार गिराने के एक दिन बाद हुआ.
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में विद्रोहियों का कब्जा, पाकिस्तान सरकार और सेना की नाकामी उजागर
थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 में देश में आतंकी हमलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले महीने की तुलना में 42 फीसदी ज्यादा है. खैबर पख्तूनख्वा सबसे बुरी तरह प्रभावित प्रांत रहा, उसके बाद बलूचिस्तान का स्थान रहा.