scorecardresearch
 

PAK ने यूरोपीय संघ और बड़े देशों को दी भारत के कथित जासूस की गिरफ्तारी की जानकारी

इस बीच ईरान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उसने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया में आई कुछ खबरों में एक कथित भारतीय जासूस की गिरफ्तारी को तेहरान से जोड़े जाने का इसके द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

Advertisement
X
कथि‍त भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव
कथि‍त भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव

Advertisement

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि इसने यूरोपीय संघ और दुनिया के बड़े देशों को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से भारतीय जासूस की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है. यही नहीं, इस बाबत ईरान से उनके ‘जासूसी नेटवर्क’ का ब्योरा भी मुहैया करने को कहा है.

हालांकि, इस बीच ईरान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उसने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया में आई कुछ खबरों में एक कथित भारतीय जासूस की गिरफ्तारी को तेहरान से जोड़े जाने का इसके द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. ईरानी दूतावास ने इस बाबत एक तल्ख बयान भी जारी किया है.

इससे पहले कई मीडिया संस्थानों ने संकेत दिया था कि ईरान को कुलभूषण जाधव के बारे में जानकारी रही होगी, जिन्हें ईरान से बलूचिस्तान में प्रवेश करने के बाद पाक अधिकारियों ने कथित तौर पर गिरफ्तार किया था. दूतावास ने चेतावनी दी है, 'पिछले कुछ दिनों में पाक मीडिया के एक धड़े ने एक भारतीय एजेंट को हिरासत में लिए जाने की बात फैलाई है और इस विषय को इससे जोड़ दिया, जिसका ईरान और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना माहौल पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.’

Advertisement

'नाखुश तत्व करेंगे कोश‍िश'
दूतावास ने आगे कहा है कि ईरान और पाकिस्तान के बीच संबंधों के बेहतर होने से जो तत्व खुश नहीं हैं, वे विभिन्न तरीकों से कोशिश करेंगे. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने कहा कि इसने ईरान से यादव के जासूसी नेटवर्क के बारे में ब्योरा मुहैया करने को कहा है. 'रेडियो पाकिस्तान' की खबर के मुताबिक, साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान में विध्वंसकारी गतिविधियों की योजना बनाने को लेकर एक सेवारत भारतीय नौसेना अधिकारी की गिरफ्तारी के बारे में दुनिया के बड़े देशों और यूरोपीय संघ को सूचना दी है.

'दुनिया ने देखा एजेंट का इकबालिया बयान'
जकारिया ने बताया कि समूची दुनिया ने भारतीय एजेंट का इकबालिया बयान देखा है. उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में पाक सेना द्वारा जारी उनके तथाकथित इकबालिया बयान वाले वीडियो का जिक्र करते हुए यह कहा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र को पाकिस्तान में भारतीय दखलंदाजी और आतंकी गतिविधियों की जानकारी दी थी.

Advertisement
Advertisement