पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनते ही शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनकी तरफ से कश्मीर मुद्दे पर बयान दिया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक किया जाना चाहिए.
शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता, ये संभव नहीं है. हम कश्मीरी लोगों को उनके हाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं. कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे. पाक पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को भी संदेश दिया है.
370 पर क्या बोले शहबाज शरीफ?
उनके मुताबिक कश्मीर मुद्दे का समाधान सिर्फ और सिर्फ कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक होना चाहिए. साथ मिलकर उनके दर्द को कम करना चाहिए, वहां गरीबी को खत्म करना चाहिए. वैसे जारी बयान में शहबाज शरीफ की तरफ से अनुच्छेद 370 को लेकर भी बड़ा बयान दिया गया है. उस मुद्दे पर उन्होंने भारत को लेकर तो कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन पाकिस्तान की ही पूर्व की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार उस समय कोई एक्शन नहीं ले पाई जब अनुच्छेद 370 हटाया गया.
वहीं शहबाज शरीफ ने गरीबी और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए भी पीएम मोदी के लिए बड़ा बयान दिया. उनकी नजरों में दोनों ही तरफ गरीबी है, बेरोजगारी है, लोगों के पास दवाई नहीं है. ऐसे में हम खुद को ऐसा नुकसान क्यों देना चाहते हैं, हम क्यों आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करना चाहते हैं. वैसे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनते ही शहबाज शरीफ ने वहां की जनता के लिए पहला बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने फैसला लिया कि अब पाकिस्तान में न्यूनतम आय 25 हजार कर दी जाएगी.
पाकिस्तान का सबसे बड़ा सियासी ड्रामा
यहां जानकारी के लिए बता दें कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम इसलिए बन पाए हैं क्योंकि इमरान खान विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हार गए. उन्होंने उस प्रस्ताव से भागने की कोशिश काफी की, विदेशी एंगल वाला मुद्दा भी उठाया गया, लेकिन अंत में उनकी सरकार भी गिरी और उन्हें भी अपना पद छोड़ना पड़ा. अब नए पीएम बनने के बाद शहबाज शरीफ बड़े वादे कर रहे हैं, जनता कों बड़े सपने दिखा रहे हैं, कितना सफल हो पात हैं, ये समय बताएगा.