scorecardresearch
 

पाकिस्तान धर्म परिवर्तन मामला: परिवार के पास पहुंची सिख लड़की, 8 लोग गिरफ्तार

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन का मामला भारत में सुर्खियों में है. भारत में मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पाकिस्तान सरकार पर भी इसका दबाव बढ़ गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित सिख लड़की को अब उसके पिता को सौंप दिया गया है. पंजाब के ननकाना साहिब से इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement
X
पाक के नानकाना में सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया
पाक के नानकाना में सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया

Advertisement

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन का मामला भारत में सुर्खियों में है. भारत में मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पाकिस्तान सरकार पर भी इसका दबाव बढ़ गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित सिख लड़की को अब उसके पिता को सौंप दिया गया है. पंजाब के ननकाना साहिब से इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पाकिस्तान में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने की घटना चौंकाने वाली है. इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से बात की है.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी अपील की थी कि वह मामले को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने जरूर उठाएं.

Advertisement

पहले यह खबर आई थी कि एक सिख लड़की का पाकिस्तान के ननकाना साहिब से अपहरण कर लिया गया था और बाद में उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया. उसके परिजनों का आरोप है कि लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के बाद उसकी एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई. इस बीच सोशल मीडिया में लड़की की शादी का वीडियो भी वायरल हो गया है.

वीडियो में लड़की एक लड़के के बगल में बैठी दिख रही है. लड़की की पहचान जगजीत कौर के रूप में हुई है और कहा जा रहा है कि वह बिना किसी दबाव के लड़के से शादी कर रही है. दर्ज शिकायत में लड़की की अपहरण की बात कही गई है जबकि उसके धर्म परिवर्तन पर कुछ नहीं कहा गया.

Advertisement
Advertisement