scorecardresearch
 

पाकिस्तान के सिंध के मुख्यमंत्री ने दिवाली पर दी होली की बधाई, बाद में पोस्ट किया डिलीट

दिवाली पर पाकिस्तान के सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह के ट्विटर अकाउंट से एक मैसेज शेयर किया गया. इसमें उनकी फोटो लगी हुई थी, जिस पर हैप्पी होली लिखा हुआ था. हालांकि थोड़ी देर बाद ही इस पोस्ट को ट्विटर से हटा लिया गया.

Advertisement
X
पाक से सिंध प्रांत के सीएम का वायरल पोस्ट
पाक से सिंध प्रांत के सीएम का वायरल पोस्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंध के मुख्यमंत्री ने दिवाली पर दी होली की बधाई
  • लोगों ने शेयर किए बधाई संदेश के स्क्रीन शॉट्स
  • नेटिजंस में चर्चा का कारण बना सीएम का मैसेज

दिवाली के अवसर पर दुनियाभर से लोगों ने शुभकामना संदेश भेजे. पाकिस्तान की ओर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने शुभकामनाएं दी, लेकिन सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने भी दिवाली के पर्व पर बधाई संदेश देना चाहा लेकिन उन्होंने दिवाली की जगह होली की शुभकामना दे डाली. बाद में उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ गया.

Advertisement

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने लोगों को एक बधाई संदेश पोस्ट किया, लेकिन इस पोस्ट में कुछ ऐसा था कि अब वह चर्चा का विषय बन गया.

दरअसल, भारत समेत दुनियाभर में कल गुरुवार को दिवाली धूमधाम के साथ मनाई गई. इसे लेकर दुनियाभर के कई नेताओं ने बधाई संदेश पोस्ट किए. लेकिन मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने ऐसी शुभकामनाएं दीं, जिसने नेटिजंस का ध्यान खींचा और लोगों में चर्चा का कारण बन गया.

दरअसल, दिवाली पर पाकिस्तान के सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह के ट्विटर अकाउंट से एक मैसेज शेयर किया गया. इसमें उनकी फोटो लगी हुई थी, जिस पर हैप्पी होली लिखा हुआ था. हालांकि थोड़ी देर बाद ही इस पोस्ट को ट्विटर से हटा लिया गया. लेकिन तब तक कई लोगों ने इसका स्कीन श़ॉट ले लिया औऱ वायरल कर दिया.

Advertisement

पाकिस्तानी पत्रकार मुर्तजा सोलंगी ने हटाए गए ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के सिंध में हिंदू आबादी सबसे अधिक है, जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं, लेकिन सिंध के सीएम हाउस के कर्मचारियों को दिवाली और होली के बीच का अंतर नहीं पता है, तो यह वाकई काफी दुखद है.

(Report- Tiasa Bhowal)

Live TV

 

Advertisement
Advertisement