नवाज शरीफ की जोरदार जीत का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी पड़ा है. इतिहास में यह पहली बार 20,000 अंक के स्तर को पार कर गया. इससे निवेशकों की संपत्ति में करीब 10,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
कराची शेयर बाजार का सूचकांक केएसई-100 सोमवार सुबह 359 अंक या 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,309.36 अंक पर पहुंच गया जो अब तक का रिकार्ड है. पिछले सप्ताह हुये आम चुनाव में शरीफ की पार्टी को मिले स्पष्ट बहुमत का असर शेयर बाजार पर पड़ा.
शरीफ ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल हैं. पाकिस्तान में कई लोग यह मानते हैं कि शरीफ ऐसे शख्स है. जो देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंक सकते हैं. शरीफ स्वयं उद्योगपति हैं और विविध कारोबार से जुड़ा करोड़ों डालर के समूह इत्तेफाक समूह के मालिक हैं. हालांकि, पाकिस्तान का शेयर बाजार भारत समेत एशियाई के अन्य देशों के मुकाबले छोटा है. बहरहाल, आज की तेजी से निवेशकों की संपत्ति करीब 10,000 करोड़ रुपये बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गयी.
कराची स्टाक एक्सचेंज में केवल 569 कंपनियां सूचीबद्ध हैं जबकि भारतीय शेयर बाजार में 5,000 कंपनियां सूचीबद्ध हैं. वहां निवेशकों की कुल संपत्ति करीब 70 लाख करोड़ रुपये है.