scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भारत की 'दखलंदाजी' का डोजियर सौंपा

पाकिस्तान ने देश के आंतरिक मामलों में भारत की कथित 'दखलंदाजी' का एक डोजियर संयुक्त राष्ट्र को सौंपा है.

Advertisement
X
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ

पाकिस्तान ने देश के आंतरिक मामलों में भारत की कथित 'दखलंदाजी' का एक डोजियर संयुक्त राष्ट्र को सौंपा है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को यह डोजियर सौंपा है.

Advertisement

इसमें कराची के साथ ही खबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता के सबूत देने वाले दस्तावेज हैं. समाचार-पत्र 'डॉन' की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के बाद कहा था कि यदि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनसे मुलाकात हुई होती तो यह डोजियर वह स्वयं उन्हें सौंप देते.

रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज ने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण रिश्ते का इच्छुक है, लेकिन भारत ने ऐसी मंशा नहीं दिखाई.

इस डोजियर में पाकिस्तान ने अपने झूट का पुलिंदा पेश करने की कोशिश की है. गौरतलब है कि भारत ने यूएनजीए में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके बाद अब पाकिस्तान का ये नया पैंतरा सामने आया है.

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान

Advertisement

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement