पाकिस्तान ने बुधवार को गौरी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 1,300 किलोमीटर दूर परमाणु हथियार लेकर जा सकती है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के एक बयान में कहा गया है कि सेना के स्ट्रैटजिक फोर्सेस कमांड ने गौरी का परीक्षण किया, जिसका उद्देश्य इसकी सामरिक और तकनीकी तत्परता का टेस्ट करना था.
बयान में कहा गया है, 'गौरी बैलिस्टिक मिसाइल पारंपरिक और परमाणु मुखास्त्र 1,300 किलोमीटर दूरी तक ले जाने में सक्षम है.' परीक्षण के समय रणनीतिक योजना खंड के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे.