scorecardresearch
 

मछुआरों की गिरफ्तारी को लेकर भारत-पाक आमने-सामने, पड़ोसी मुल्क ने भारतीय राजनयिक को तलब किया

पाकिस्तान ने बीते 15 मार्च को अपने 13 मछुआरों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को तलब किया. पाकिस्तानी विदेश विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान की मछुआरा सहकारी सोसायटी ने कहा कि पाकिस्तानी जल-सीमा में होने के बावजूद मछुआरों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
Indo-Pak border
Indo-Pak border

पाकिस्तान ने बीते 15 मार्च को अपने 13 मछुआरों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को तलब किया. पाकिस्तानी विदेश विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान की मछुआरा सहकारी सोसायटी ने कहा कि पाकिस्तानी जल-सीमा में होने के बावजूद मछुआरों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पाकिस्तान ने इन मछुआरों की तत्काल रिहाई और नौका लौटाने का आग्रह किया. विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक को इस घटना को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराया.

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के तटक के पास भारतीय जल-सीमा में कथित तौर पर प्रवेश करने के वाले सात पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है. तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल के एक होवरक्राफ्ट के जरिये पाकिस्तान के सात मछुआरों को पकड़ा गया.

उनकी गिरफ्तारी सर क्रीक माउथ इलाके के निकट अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र से 1.5 समुद्री मील के भीतर से की गई. पाकिस्तानी मछुआरों को कच्छ में जाखउ लाया गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement