scorecardresearch
 

कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान ने इंडियन हाई कमिश्नर को किया तलब

एक बयान के मुताबिक, विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया और कश्मीर में भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा कश्मीरी नेता बुरहान वानी और कई अन्य लोगों के मारे जाने पर पाकिस्तान की गंभीर चिंता प्रकट की.

Advertisement
X
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले

Advertisement

पाकिस्तान ने कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी और अन्य लोगों की मौत पर गंभीर चिंता जाहिर करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है. पाकिस्तान ने मौलिक अधिकारों के खुले तौर पर उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जांच की मांग की है.

एक बयान के मुताबिक, विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया और कश्मीर में भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा कश्मीरी नेता बुरहान वानी और कई अन्य लोगों के मारे जाने पर पाकिस्तान की गंभीर चिंता प्रकट की.

बेगुनाह नागरिकों पर अत्यधिक बल प्रयोग निंदनीय
उन्होंने कहा, 'ऐसी हत्याओं के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे बेगुनाह नागरिकों पर अत्यधिक बल प्रयोग निंदनीय है. ये जीवन के अधिकार, अभिव्यक्ति और विचारों की आजादी के अधिकार , शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार, शांतिपूर्ण तरीके से एकत्रित होने के अधिकार और अन्य मौलिक अधिकारों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है.

Advertisement

निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग
बयान के अनुसार, विदेश सचिव ने भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह बल का अंधाधुंध इस्तेमाल किसी भी हाल में मंजूर नहीं है. विदेश सचिव ने इन मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की बात कही है.

UNO के प्रस्तावों की नहीं कर सकते अनदेखी
बयान के मुताबिक, इस बात पर जोर दिया गया कि दमनकारी कदम जम्मू-कश्मीर के बहादुर लोगों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप आत्मनिर्णय के उनके अधिकार का इस्तेमाल करने की मांग से विमुख नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement