पाकिस्तान ने सीमा पार से हुई कथित गोलीबारी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने को लेकर बुधवार को भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के कार्यालय के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सैनिकों द्वारा रावलकोट सेक्टर में की गई गोलाबारी में 70 वर्षीय नागरिक की बुधवार को मौत हो गई.
इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय बलों की अंधाधुंध गोलीबारी के चलते हुई इस व्यक्ति की मौत को लेकर भारतीय दूतावास से प्रथम सचिव को बुलाया और उसकी मौत को लेकर विरोध दर्ज कराया.
इस घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने भारत से अपने सुरक्षा बलों को नागरिकों पर गोलीबारी करने से बचने और नियंत्रण रेखा और अस्थायी सीमा (वर्किंग बाउंड्री) पार से संघर्ष विराम का उल्लंघन रोकने की अपील की है.
- इनपुट भाषा से