scorecardresearch
 

तालिबान का 'कमांडर सजना' अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया: TTP

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता आजम तारिक महसूद ने कहा कि गुरुवार को उत्तरी वजीरिस्तान के सीमावर्ती गांव गोरवाक में समूह का डिप्टी चीफ खालिद महसूद मारा गया जिसे कमांडर सजना के नाम से भी जाना जाता था.

Advertisement
X
ड्रोन (रॉयटर्स)
ड्रोन (रॉयटर्स)

Advertisement

पाकिस्तान तालिबान के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि हाल ही में देश के पश्चिमोत्तर इलाके में अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में उसका डिप्टी चीफ खालिद महसूद उर्फ कमांडर सजना मारा गया है. उसकी मौत आठ फरवरी को हुए हमले में हुई थी.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता आजम तारिक महसूद ने कहा कि गुरुवार को उत्तरी वजीरिस्तान के सीमावर्ती गांव गोरवाक में समूह का डिप्टी चीफ खालिद महसूद मारा गया जिसे कमांडर सजना के नाम से भी जाना जाता था.

प्रवक्ता ने कहा कि अब कमांडर मुफ्ती नूर वली को समूह का डिप्टी चीफ नियुक्त किया है. तारिक ने कहा कि वली को मुल्ला फजलुल्ला का समर्थन प्राप्त है. पाकिस्तान तालिबान के सरगना फजलुल्ला के बारे में माना जाता है कि वह अफगानिस्तान में छिपा हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महसूद तालिबान का प्रमुख आतंकी रहा था और पाकिस्तानी और अमेरिकी सुरक्षा बलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी. कराची के नौसेना अड्डे पर हुए हमले में उसका हाथ था. इसके अलावा 2012 में हुए जेलब्रेक में भी उसका हाथ बताया जाता है, जिसमें तालिबान ने करीब 400 कैदियों को फरार कराया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement