scorecardresearch
 

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने फिर उगली आग, भारत को दी हमले की धमकी

आतंकी हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ फिर से जहर उगला है. जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर में दिए भाषण में भारत में हमले की धमकी दी है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ फिर से जहर उगला है. जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर में दिए भाषण में भारत में हमले की धमकी दी है.

Advertisement

सईद ने कहा कि इंडिया के साथ कारोबार में दुनिया को यकीन दिलाने के लिए पाकिस्तान ने इतना बड़ा नुकसान बर्दाश्त किया है, लेकिन अब पानी सिर से गुजर चुका है. भारत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाफिज सईद ने कहा, 'दुनिया और एशिया की अमन शांति के लिए 'इनको' मारना जरूरी है. इसके बगैर अमन शांति नहीं हो सकती.'

सईद ने कहा, 'इंडिया को दहशतगर्द करार देने के लिए उसकी इकोनॉमी पॉलिसी ही बहुत है. पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ को भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आवाज उठानी चाहिए. अब मोदी के ढाका में दिए बयान के आधार पर ही मोदी पर कार्रवाई की जा सकती है. उसके खिलाफ सबूत की जरूरत नहीं है.'

पाकिस्तान को नसीहत देते हुए सईद ने कहा कि अब मसला ये नहीं रह गया है, अब कारोबार छोड़कर सीधी-सीधी बात करने का वक्त आया है. दुनिया और एशिया के अमन के लिए भारत (अपशब्दों का किया था इस्तेमाल) को मारना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement