scorecardresearch
 

चीन से आठ पनडुब्बी खरीदेगा पाकिस्तान, मजबूत होगी नौसेना की ताकत

पाकिस्तान अरबों डॉलर के एक सौदे के तहत चीन से आठ पनडुब्बियां खरीदेगा जिससे पाकिस्तानी नौसना की समुद्री क्षमता में इजाफा होगा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान अरबों डॉलर के एक सौदे के तहत चीन से आठ पनडुब्बियां खरीदेगा जिससे पाकिस्तानी नौसना की समुद्री क्षमता में इजाफा होगा. इस संबंध में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार और चीन सरकार के स्वामित्व वाली चाइना शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड (एससीओएस) के अध्यक्ष जु जिकिन के बीच बैठक के दौरान एक समझौता हुआ था.

Advertisement

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया गया है कि दोनों पक्ष सैद्धांतिक तौर पर आठ पनडुब्बियों की बिक्री पर सहमत हुए जो चीन द्वारा पाकिस्तान की नौसेना को उपलब्ध कराई जाएंगी.

हालांकि वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि करार बीजिंग में उच्चाधिकारियों से समीक्षा का विषय है, जिसके बाद एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान चार किश्तों में भुगतान करेगा और पनडुब्बियां आगामी वर्षों में उपलब्ध कराई जाएंगी.

बैठक के बाद जारी किया बयान
बैठक के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, डार ने कहा कि सीएसओसी प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तान दौरे से द्विपक्षीय आर्थिक और रक्षा सहयोग मजबूत होगा. बयान के मुताबिक, ‘पाकिस्तान और चीन पाकिस्तान की नौसेना से संबंधित रक्षा सहयोग के मामलों पर एक सहमति पर पहुंचे हैं.’

Advertisement

बता दें कि अप्रैल में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा के समय से पनडुब्बी सौदे की खबरें थीं. चीन, पाकिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य हार्डवेयर आपूर्तिकर्ता है जिसमें युद्धक टैंक, नौसैन्य पोत और लड़ाकू विमान शामिल हैं.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement