पाकिस्तान में आम चुनाव 16 मई तक कराये जाएंगे जब संघीय एवं प्रांतीय एसेंबली पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भंग हो जाएंगी.
सूचना मंत्री कमर जमां कायरा ने कहा, ‘वर्तमान एसेंबली 16 मार्च को भंग हो जाएंगी और चुनाव दो महीने में कराये जाएंगे.’
उन्होंने शनिवार को धर्मगुरु ताहिर उल कादरी के साथ बैठक के बाद कहा कि उम्मीदवारों की जांच का काम 30 दिन की बजाय 14 दिन में किया जाएगा और कादरी का इस पर कोई आपत्ति नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘कादरी के साथ हमारे समझौते के अनुसार हम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामांकन पर भी उनसे सलाह मशविरा करेंगे.’
उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उसके सहयोगियों ने कादरी के इस्लामाबाद में संसद के पास धरने को समाप्त करने के लिए उनके साथ 17 जनवरी को एक समझौता किया था.