पड़ोसी देश पाकिस्तान में चुनावी बिगुल बज गया है. पाकिस्तान में इसी साल 11 मई को चुनाव होंगे.
चुनाव से पहले राजा परवेज अशरफ की सरकार इस्तीफा देगी और पाकिस्तान में कार्यकारी सरकार का गठन किया जाएगा.
पाकिस्तान में जल्दी चुनाव कराने के लिए इसी साल जनवरी में मौलाना कादरी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन हुए थे.
कादरी ने ही कार्यकारी सरकार के गठन के बाद चुनाव कराने की मांग की थी. माना जा रहा है कि कार्यकारी सरकार के गठन होते ही पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी पाकिस्तान लौट आएंगे.