scorecardresearch
 

संदिग्ध आतंकवादियों के पैरों में ट्रैकिंग चिप लगाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अनोखी पहल की गई है. यहां 1600 संदिग्ध आतंकवादियों के पैरों में ट्रैकिंग चिप लगाई जाएंगी. पाकिस्तान में ऐसा पहली बार किया जा रहा है. इसके लिए विदेशी उपकरण मंगाए गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अनोखी पहल की गई है. यहां 1600 संदिग्ध आतंकवादियों के पैरों में ट्रैकिंग चिप लगाई जाएंगी. पाकिस्तान में ऐसा पहली बार किया जा रहा है. इसके लिए विदेशी उपकरण मंगाए गए हैं.

आतंकवाद निरोधक कानून, 1997 की चौथी अनुसूची के तहत संदिग्ध आतंकवादियों को रखा गया है. इसके तहत उन प्रतिबंधित आतंकवादी या साम्प्रदायिक समूहों से संबंधित सभी ज्ञात संदिग्धों को रखा जाता है, जो लोक शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकते हैं.

गतिविधियों पर रहेगी नजर
पंजाब आतंकवाद विरोधी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार 1600 संदिग्ध आतंकवादियों के टखनों में एक ट्रैकिंग उपकरण लगाकर उनकी इलेक्ट्रॉनिक निगरानी शुरू की जाएगी, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

सीमित क्षेत्रों में रहने की अनुमति

उन्होंने कहा कि हमने दो देशों से ट्रैकिंग उपकरण मंगाए हैं. आतंकवादियों के टखनों में उन्हें लगाने की प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी. इन संदिग्धों को सीमित क्षेत्रों में रहने की अनुमति दी गई है. उन्हें समन जारी किया जाएगा. ट्रैकिंग चिप लगाई जाएंगी.

कट्टर आतंकवादियों तक पहुंच
इस आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ कट्टर आतंकवादियों तक पहुंचने में भी सहायता मिलेगी. ये बैंड लगाए जाने के बाद संदिग्धों के लिए सीमित क्षेत्र छोड़ना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement