scorecardresearch
 

रूस से तेल खरीदने को मजबूर हुआ पाकिस्तान, डील के पीछे भारत को बताया वजह

पाकिस्तान भी अब भारत के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी कर रहा है. अमेरिका के दबाव को नजरअंदाज करते हुए भारत रूस से सस्ती कीमत पर कच्चा तेल खरीद रहा है. ठीक इसी तरह अब पाकिस्तान ने भी अमेरिका को ठेंगा दिखाते हुए रूस का कच्चा तेल खरीदने का फैसला ले लिया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. (फाइल फोटो)

अमेरिका और पश्चिमी देश लगातार भारत पर इस बात का दबाव डालते आए हैं कि वह रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दे, लेकिन तमाम दबावों को झेलते हुए भारत लगातार रूस से सस्ते दाम पर बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीद रहा है. अब पाकिस्तान भी भारत के इस कदम को कॉपी करने जा रहा है. पाकिस्तान के मीडिया आउडलेट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक वहां पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा है कि उनकी सरकार अगले महीने रूस से कच्चे तेल का पहला ऑर्डर देने जा रही है.

Advertisement

मुसादिक मलिक के मुताबिक रूस से तेल की पहली खेप खेप पाकिस्तान पहुंचने में चार सप्ताह का समय लगेगा. उन्होंने भारत का जिक्र करते हुए यह भी कहा,'अमेरिका और पश्चिमी देशों के दबाव में आए बिना हमारा पड़ोसी देश भारत लगातार रूस से सस्ती कीमत पर कच्चा तेल खरीद रहा है.'

पहले भी रूसी तेल खरीदना चाहता था PAK

इससे पहले पाकिस्तान ने 2022 में भी रूस से सस्ता तेल खरीदने की बात कही थी. लेकिन तब पाकिस्तान ने अपना कदम पीछे खींचते हुए इस डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. एक्सपर्ट्स ने तब पाकिस्तान के इस कदम के पीछे अमेरिका के दबाव को वजह बताया था. लेकिन अब पाकिस्तान ने अमेरिका को बड़ा झटका देते हुए आखिरकार रूस से तेल खरीदने का मन बना ही लिया है.

वित्त मंत्री के सवाल पूछने के बाद फैसला

Advertisement

भारत के रूस से तेल खरीदने के बाद से ही पाकिस्तान भी सस्ता तेल खरीदने के लिए रूस की तरफ देखता आया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने सवाल किया था कि आखिर पाकिस्तान को रूस से कच्चा तेल क्यों नहीं खरीदना चाहिए. इसके बाद पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मलिक कच्चे तेल की आपूर्ति के मसले पर बातचीत के लिए मास्को गए थे. इस दौरे के बाद ही पाकिस्तान की सरकार ने घोषणा की कि वह रूस से कच्चा तेल खरीदेगा. 

ये भी पढे़ं: PAK के पास दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन जो हवा से क्रूज मिसाइल दाग सकता है

इस्लामाबाद गया था रूस का प्रतिनिधिमंडल

इस डील को अंतिम रूप देने के लिए जनवरी 2023 में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंचा था. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अगले महीने रूस को कच्चे तेल का ऑर्डर देगा. हालांकि, कंटेनर को पहुंचने में करीब 26-27 दिनों का समय लगेगा. तेल की खेप समुद्र के रास्ते से पाकिस्तान पहुंचेगी.

अमेरिका

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बन रहे अकाल जैसे हालात, महंगाई ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड

क्या पाकिस्तान को मिलेगी भारत जितनी छूट?

मुसादिक मलिक यह भी दावा किया है कि रूस ने उन्हें उतनी ही छूट देने का वादा किया है, जितनी वे पाकिस्तान के दूसरे पड़ोसी देशों को दे रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान में इस समय गैस के लिए अमरों और गरीबों को अलग-अलग कीमतें चुकानी पड़ रही है. इस पर मलिक ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तैयार की है.

Advertisement

ये भी पढे़ं: ईरान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों पर आतंकी हमला, चार जवानों की मौत

अमीर-गरीब के लिए अलग-अलग कीमतें

उन्होंने आगे कहा कि हमने देश को अमीर और गरीब की आबादी में बांट दिया है. इसलिए अगर कोई गरीब महिला गैस की एक यूनिट का इस्तेमाल कर रही है तो वह अमीर महिला के मुकाबले एक चौथाई भुगतान करेगी. बता दें कि पाकिस्तान में 60 फीसदी आबादी गरीब है. उनके लिए ही सरकार ने गैस की दरें कम कर दी हैं या पहले की तरह ही रखी हैं.

Advertisement
Advertisement