scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Train Hijack LIVE Updates: सुरंग में कई घंटे से खड़ी हाईजैक ट्रेन, 214 यात्री कैद, 30 सैनिकों की हत्या... एयर स्ट्राइक की तैयारी में पाकिस्तान

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 मार्च 2025, 10:14 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA के अनुसार, 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया है और दावा किया जा रहा है कि अब तक 30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है. ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने जारी किए अपने बयान में शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे. 

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की तस्वीर (फोटो: एआई) पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की तस्वीर (फोटो: एआई)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA के अनुसार, 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया है और दावा किया जा रहा है कि अब तक 30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है. ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने जारी किए अपने बयान में शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे. 

बीएलए ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि एयर स्ट्राइक तुरंत नहीं रुकी तो अगले एक घंटे के अंदर सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. हालांकि, इस घटना पर पाक सेना-पुलिस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. जानकारी के अनुसार, बीएलए का मुकाबला करने के लिए पाक सेना एयर स्ट्राइक की तैयारी कर रही है और एयर एसेट तैनात किए गए हैं. इस ट्रेन हाईजैक से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:

10:12 PM (18 घंटे पहले)

BLA ने बलूच कैदियों की रिहाई के लिए पाक सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Posted by :- Yogesh

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बीएलए के लड़ाकों से आठ घंटे की भीषण झड़प के बाद पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है. बीएलए ने पाकिस्तान को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि वह बलूच कैदियों और जबरन गायब किए गए लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करता है. साथ ही चेतावनी देता है कि अगर उसकी शर्तें पूरी नहीं की गईं तो पाक सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

10:05 PM (18 घंटे पहले)

BLA ने ट्रेन में मौजूद 30 से अधिक सैनिकों को मारा

Posted by :- Yogesh

जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 30 से अधिक सैनिकों को मार दिया है. उसने कैदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

8:34 PM (20 घंटे पहले)

Pakistan Train Hijacked Live: क्या हैं BLA की मांगें?

Posted by :- Yogesh

बीएलए लंबे समय से बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहा है. बीएलए की मांग है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान की किसी भी सुरक्षा एजेंसी के लोग नहीं होने चाहिए. साथ ही चीन के साथ चल रहे सभी CPEC प्रोजेक्ट्स भी हटाए जाएं.

8:21 PM (20 घंटे पहले)

'बलूचिस्तान अब पाकिस्तान के कंट्रोल से बाहर हो चुका है', बोले रिटायर्ड मेजर जनरल जी.डी. बक्शी

Posted by :- Yogesh

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले को लेकर मेजर जनरल जी.डी. बक्शी (रि.) ने कहा, 'बलूचिस्तान अब पाकिस्तान के कंट्रोल से बाहर हो चुका है. पाकिस्तान सेना में भारी निराशा फैली हुई है. बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना बेहद अहम है. ट्रेन में 450-500 लोग हैं, और आतंकियों ने उन सभी को बंधक बना लिया है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान सेना बिना किसी हताहत के बंधकों को रिहा कराने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर सकती है. ये बेहद सटीक ऑपरेशन होते हैं, जिन्हें हमारी NSG बहुत कुशलता से अंजाम देती है.'

Advertisement
7:43 PM (21 घंटे पहले)

'टूटने की कगार पर है पाकिस्तान', बोले जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद

Posted by :- Yogesh

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण खो दिया है.' एसपी वैद ने पाकिस्तान के मौलाना फजलुर रहमान के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकियों के कब्जे में हैं, जहां पाकिस्तानी सेना या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. ऐसे में यह सब होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. पाकिस्तान टूटने की कगार पर है.

7:40 PM (21 घंटे पहले)

ट्रेन पर मौजूद पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिविजन के सैनिक

Posted by :- Yogesh

जाफर एक्सप्रेस में पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिविजन के जवानों के मौजूद होने की खबर सामने आई है. अब तक बीएलए ने कुल 20 पाक सैनिकों की हत्या कर दी है. इस घटना पर पाक सेना-पुलिस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

7:33 PM (21 घंटे पहले)

BLA ने ट्रेन पर सवार 20 पाक सैनिकों को मारा

Posted by :- Yogesh

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बीएलए ने ट्रेन पर सवार 20 सैनिकों को मार दिया है. बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ हो रहे हवाई हमले नहीं रुके तो अगले एक घंटे के भीतर वो सभी बंधकों को मार देंगे. दरअसल कुछ देर पहले बीएलए ने एक ड्रोन को मार गिराया है.

7:18 PM (21 घंटे पहले)

जाफर एक्सप्रेस में छह घंटे से बंधक बने हैं 182 यात्री

Posted by :- Yogesh

बलूचिस्तान में बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. ट्रेन पर सवार 182 यात्रियों को बीएलए ने पिछले छह घंटे से बंधक बना रखा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे.

Advertisement
Advertisement