पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित बड़े होटल पर हमले की आशंका जताई जा रही है. इसके मद्देनजर अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन सरकार के कर्मचारियों को संभावित हमले के कारण इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया गया है.
अमेरिकी दूतावास के स्टाफ को अलर्ट जारी करते हुए अमेरिका सरकार ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि अज्ञात व्यक्ति संभवतः छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. इसलिए इस्लामाबाद स्थित दूतावास तत्काल प्रभाव से सभी अमेरिकी कर्मचारियों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक रहा है.
सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने पर रोक
इसके अलावा अमेरिकी दूतावास स्टाफ को सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अमेरिका ने दूतावास के स्टाफ की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. दूतावास ने स्टाफ से अपील की है कि वो छुट्टियों में इस्लामाबाद में गैर जरूरी और अनौपचारिक यात्राओं से बचें.
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील
यूएस एंबेसी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि इवेंट्स, पूजा स्थलों पर सतर्कता बरतें और बड़ी भीड़ वाली जगहों से बचें. अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करें. पहचान पत्र साथ रखें और कानून प्रवर्तन से अनुरोधों का पालन करें. अपने आसपास को लेकर जागरूक रहें. अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया की निगरानी करें. इसके साथ ही यूएस एंबेसी की ओर से असिस्टेंस के लिए मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर सभी जगहों के लिए नंबर जारी किए गए हैं.
इन जिलों में अटैक का अलर्ट
जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बाउजर, मोहमंद, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान के अलावा चारसद्दा, कोहाट, टैंक, बन्नू, लक्की, डेरा इस्माइल खान, स्वात, बुनेर और लोअर दीर में जाना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके साथ ही पेशावर जिला, चितराल, बलूचिस्तान, चिलास और लाइन ऑफ कंट्रोल के 10 मील से दूर रहना होगा.