scorecardresearch
 

'भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने तोड़ा...', नवाज शरीफ ने 25 साल बाद मानी गलती

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आखिरकार माना है कारगिल युद्ध पाकिस्तान की गलती का नतीजा था. मसलन, उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने 1999 के लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था. तब आर्मी चीफ रहे परवेज मुशर्रफ ने गुप्त रूप से अपनी सेना कारगिल में भेजी थी, जिसकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े पैमाने पर युद्ध छिड़ गया था.

Advertisement
X
नवाज शरीफ, अटल बिहारी वाजपेयी
नवाज शरीफ, अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान ने 1999 के लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था. भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने परोक्ष रूप से जनरल परवेज मुशर्रफ के कारगिल में घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा, "यह हमारी गलती थी."

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व पीएम शरीफ ने अपनी पार्टी की एक बैठक में स्वीकार किया, "28 मई, 1998 को पाकिस्तान ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे. उसके बाद, वाजपेयी साहब यहां आए और हमारे साथ एक समझौता किया लेकिन हमने उस समझौते का उल्लंघन किया... यह हमारी गलती थी."

यह भी पढ़ें: फ्रांस के साथ भारत की इस डील से कांपेंगे चीन-पाकिस्तान, समझौते के लिए आए विदेशी मेहमान

क्या है लाहौर समझौता?

लाहौर समझौता, दो युद्धरत पड़ोसियों के बीच एक शांति समझौता है, जिसमें अन्य चीजों पर ध्यान देने के अलावा शांति और सुरक्षा बनाए रखने और दोनों देशों के बीच पिपुल-टू-पिपुल कॉन्टेक्ट को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया था. हालांकि, बकौल नवाज शरीफ पाकिस्तान ने कुछ ही समय बाद कारगिल में घुसपैठ कर इसका उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सेना की इसी घुसपैठ की वजह से कारगिल युद्ध हुआ था.

Advertisement

आज ही के दिन पाकिस्तान ने किया था परमाणु परीक्षण

पाकिस्तान के तब आर्मी चीफ रहे परवेज मुशर्रफ ने अपनी सेना को गुप्त रूप से मार्च 1999 में जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में घुसपैठ का आदेश दिया था. भारत को जब इस घुसपैठ का पता चला तो बड़े पैमाने पर युद्ध छिड़ गया. नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री रहते भारत ने युद्ध जीत लिया था. दरअसल, आज पाकिस्तान ने अपने पहले परमाणु परीक्षण की 26वीं वर्षगांठ मनाई है.

जब अमेरिका ने दिया 5 अरब डॉलर का ऑफर!

अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) या पीएमएलएन की एक बैठक में कहा, "राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पाकिस्तान को परमाणु परीक्षण करने से रोकने के लिए पांच अरब अमेरिकी डॉलर की पेशकश की थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया." उन्होंने इमरान खान को निशाने पर लेते हुए कहा, "(पूर्व प्रधानमंत्री) इमरान जैसे लोग अगर मेरी सीट पर होते तो उन्होंने क्लिंटन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया होता.''

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 'ईशनिंदा' के आरोप पर भीड़ ने ईसाई व्यक्ति को पीटा, घर और फैक्ट्री में लगाई आग

नवाज शरीफ को जब छोड़ना पड़ा था पीएम पद

पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तीन बार के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को अपना पीएम पद छोड़ना पड़ा था. बाद में उन्हें ब्रिटेन शिफ्ट होना पड़ गया था. इसके छह साल बाद मंगलवार को वह 'निर्विरोध' पीएमएल-एन के अध्यक्ष चुने गए. नवाज ने अपने खिलाफ तमाम मामलों को झूठा बताया, जिसकी वजह से उन्हें 2017 में प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था.

Advertisement

साथ ही आरोप लगाया कि उन्हें पीएम पद से इसलिए हटाया गया था ताकि, इमरान खान को सत्ता में लाया जा सके, जो फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं. उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए आईएसआई प्रमुख से मिले संदेश का भी जिक्र किया और कहा, 'जब मैंने इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे उदाहरण बनाने की धमकी दी थी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement