scorecardresearch
 

PAK में जाधव के परिजनों को मीडिया से बात करने की इजाजत देने पर विचार करेगा भारत

पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी के मीडिया से बातचीत करने की इजाजत देने के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल दोनों देश जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात कराने के तौर तरीकों को लेकर काम कर रहे हैं. इस मामले पर भी फैसला लिया जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान ने कहा था कि अगर भारत का रुख सकारात्मक रहा, तो जाधव के परिजनों को मीडिया से भी बात करने की इजाजत दी जाएगी.

Advertisement
X
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के तौर तरीके को लेकर भारत लगातार पाकिस्तान के संपर्क में हैं. पाकिस्तान की ओर से यह भी बयान आ चुका है कि अगर भारत का रुख सकारात्मक रहा, तो जाधव के परिजनों को मीडिया से भी बातचीत करने की इजाजत दी जाएगी. वहीं, भारत ने अभी इस मसले पर विचार करने की बात कही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी.

मालूम हो कि पाकिस्तान सरकार ने कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से मुलाकात की इजाजत दे दी है. इसके लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने कुलभूषण जाधव की मां अवंती जाधव और पत्नी को वीजा भी जारी कर दिया है. जाधव की मां अवंती जाधव और पत्नी हवाई मार्ग से पाकिस्तान जाएंगे. जाधव की मांग और पत्नी के पाकिस्तान जाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर भारत और पाकिस्तान संपर्क में हैं. मुलाकात के तौर तरीके को लेकर बातचीत की जा रही है.

Advertisement

पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी के मीडिया से बातचीत करने की इजाजत देने के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल दोनों देश जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात कराने के तौर तरीकों को लेकर काम कर रहे हैं. इस मामले पर भी फैसला लिया जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान ने कहा था कि अगर भारत का रुख सकारात्मक रहा, तो जाधव के परिजनों को मीडिया से भी बात करने की इजाजत दी जाएगी.

वहीं, बुधवार को पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी करने की जानकारी दी थी. फैसल ने बताया था कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी कर दिया है, ताकि वो इस्लामाबाद पहुंचकर जाधव से मुलाकात कर सकें.

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पाकिस्तान की सरकार ने सूचित किया है कि वे कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देंगे. स्वराज ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में जाधव की मां अवंतिका जाधव से बात की है और उन्हें इस बारे में बताया है. मालूम हो कि मार्च 2016 में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पकड़ लिया था.

Advertisement

भारत सरकार और जाधव को परिजनों की अपील पर पाकिस्तान ने यह वीजा जारी किया है. साथ ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद दौरे के समय जाधव के परिजनों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया है. कुलभूषण से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात 25 दिसंबर को होनी है. इस दौरान भारतीय उच्यायोग का कोई अधिकारी उनके साथ मौजूद रह सकता है.

पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय नौसेना का कमांडर जाधव भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस विंग(रॉ) के लिए काम कर रहे थे. इस्लामाबाद का कहना है कि तीन मार्च 2016 को बलूचिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनको अवैध रूप से पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था. हालांकि भारत का कहना है कि जाधव एक पूर्व नौसेना अधिकारी हैं और वो रॉ के लिए काम नहीं कर रहे थे.

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी के आरोपों में फांसी की सजा तक सुना दी थी. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने अपने आदेश में इस पर रोक लगा दी है. नई दिल्ली ने जाधव को वकील मुहैया कराने की मांग पर जोर दिया है, लेकिन इस्लामाबाद ने इस आधार पर अनुमति देने से इनकार कर दिया है कि जासूसों से संबंधित मामलों में इस तरह की मदद लागू नहीं.

Advertisement

दक्षिण एशिया में परमाणु युद्ध छिड़ने के बयान को नहीं दी तवज्जो

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जंजुआ के दक्षिण एशिया में परमाणु युद्ध छिड़ने के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे बयान राजनीति से प्रेरित होते हैं. लिहाजा इनको गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. दरअसल, जंजुआ ने कहा था कि कश्मीर विवाद पर अमेरिका भारत की तरफदारी कर रहा है.

दक्षिण एशिया में सुरक्षा हालात बेहद नाजुक हो गए हैं, जिसके चलते परमाणु युद्ध छिड़ सकता है. यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों की धौंस दिखाई है. इससे पहले पिछले साल पाकिस्तान के तत्कालीन रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी दी थी. इस पर भारत और अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई थी.

Advertisement
Advertisement