भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई गांव डूब गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ के कारण पंजाब, सिंध और खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में भारी तबाही हुई है. शनिवार से अभी तक कम से कम 50 लोगों के मरने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.
देश की औद्योगिक राजधानी कराची में मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से 80 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले में पसरूर और जफरवाल तहसील के 70 से ज्यादा गांव में डेक चैनल से बह रहे पानी में डूब गए हैं.
बाढ़ से प्रभावित इन गांवों में चार से पांच फुट तक पानी भरा हुआ है. सिंचाई अधिकारियों के अनुसार, पसरूर और जफरवाल तहसीलों में सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन डूब गई है.
बाढ़ के पानी के कारण विभिन्न स्थानों के बीच संपर्क कट गया है. पंजाब में बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने सम्ब्रियाल तहसील में प्रदर्शन किया. सरकार ने अभी तक इस क्षेत्र में राहत का काम शुरू नहीं किए हैं.
अन्य प्रांतों में भी निचले इलाके में रहने वाले हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कराची के निचले इलाके में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौसेना को मदद के लिए बुलाया गया है.