पाकिस्तान में एक नवविवाहित जोड़े की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वेडिंग फोटोशूट के लिए खींची गई इन तस्वीरों और वीडियो में जोड़े के साथ एक शेर के बच्चे को देखा जा सकता है.
फोटोशूट के लिए संभवत: शेर के बच्चे को दवा देकर निष्क्रिय किया गया. वीडियो में वो जमीन पर पड़ा हुआ सोते भी दिख रहा है.
@PunjabWildlife does your permit allow for a lion cub to be rented out for ceremonies?Look at this poor cub sedated and being used as a prop.This studio is in Lahore where this cub is being kept.Rescue him please pic.twitter.com/fMcqZnoRMd
— save the wild (@wildpakistan) March 7, 2021
तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद जहां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट हरकत में आया, वहीं पशु अधिकार कार्यकर्ता भी फोटोशूट में शेर के बच्चे के इस्तेमाल की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये शादी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कहीं हुई. जोड़े को एक तस्वीर में शेर के बच्चे को हाथों में थामे भी देखा जा सकता है. इस शेर के बच्चे को फोटोशूट के लिए ही खास तौर पर लाया गया.
एक तस्वीर में शेर के बच्चे को जोड़े से थोड़ी दूरी पर जमीन पर बैठे कैमरे की ओर घूरते देखा जा सकता है. पंजाब के वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि जंगली पशु-पक्षियों का इस तरह कॉमर्शियल फोटोशूट के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
एआरवाई न्यूज के साथ बात करते हुए वन्यजीव अधिकार कार्यकर्ता शुमैला इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान में लोग जानवरों की तकलीफ को नहीं समझते. शादियों में जानवरों की नुमाइश सिर्फ समाज में रुतबा दिखाने के लिए की जाती है. देश में जानवरों के संरक्षण के लिए कानून मौजूद हैं लेकिन मामूली दंड और जुर्माने की वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.