scorecardresearch
 

उग्रवाद के खात्मे तक उससे लड़ेगा पाकिस्तान: जरदारी

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के लोग उग्रवाद और कट्टरपंथ की समाप्ति तक उससे लड़ते रहेंगे क्योंकि यह लड़ाई उनके अस्तित्व और सिद्धांतों की रक्षा के लिए है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के लोग उग्रवाद और कट्टरपंथ की समाप्ति तक उससे लड़ते रहेंगे क्योंकि यह लड़ाई उनके अस्तित्व और सिद्धांतों की रक्षा के लिए है.

Advertisement

जरदारी ने कहा कि वह एक बार फिर यह दोहराने के लिए पेशावर आए हैं कि हम उग्रवाद और कट्टरपंथ की समाप्ति तक उससे लड़ते रहेंगे और कभी हार नहीं मानेंगे, कभी पीछे नहीं हटेंगे. खबर-पख्तूनख्वा के प्रांतीय सदन को संबोधित करने वाले लोकतांत्रिक तरीके से चयनित वह पहले राष्ट्रपति हैं.

उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई हमारे अस्तित्व और सिद्धांतों के लिए है. असफलता या पीछे हटना कोई विकल्प नहीं है और हम जीत मिलने तक लड़ते रहेंगे.'  उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण यहां उग्रवादी हमले बहुत ज्यादा होते हैं और उग्रवादी दुनिया को भी निशाना बनाना चाहते हैं लेकिन सबसे पहले वे हमारे उपर हमला करेंगे.

Advertisement
Advertisement