एक पाकिस्तानी नागरिक पर नाबालिग भारतीय बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. आरोप पत्र के अनुसार 57 साल के आरोपी ने यहां एक मस्जिद के शौचालय में 11 साल के बच्चे को बहला-फुसला कर उससे दुष्कर्म की कोशिश की. लेकिन बच्चा किसी तरह वहां से निकल भागने में सफल रहा.
'गल्फ न्यूज' की खबर के अनुसार यह घटना जनवरी की है. इस मामले की सुनवाई रविवार को दुबई की एक अदालत में हुई. अभियोजन पक्ष ने आरोपी को उम्रकैद की सजा देने का अनुरोध किया. आरोपी की पहचान डीके के रूप में हुई है. हालांकि आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.