scorecardresearch
 

पाकिस्तान में सेना की निगरानी में चुनाव की सिफारिश

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने बुधवार को यह सिफारिश की कि आगामी आम चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर सेना की तैनाती की जाए और यह तैनाती तब तक रहनी चाहिए जब तक कि परिणामों की घोषणा न हो जाए.

Advertisement
X

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने बुधवार को यह सिफारिश की कि आगामी आम चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर सेना की तैनाती की जाए और यह तैनाती तब तक रहनी चाहिए जब तक कि परिणामों की घोषणा न हो जाए.

Advertisement

समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक यह फैसला मुख्य निर्वाचन आयुक्त फखरुद्दीन जी इब्राहिम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया, जिसमें संघीय सचिवों ने भी हिस्सा लिया. यह बैठक फरवरी-मार्च में होने वाले आम चुनावों की तैयारियों का खाका तैयार करने के लिए बुलाई गई है.

ईसीपी ने सुरक्षा एजेंसियों से चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में सुझाव भी मांगे हैं. निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक आसन्न चुनावों में सुरक्षा ही सबसे बड़ा मसला है और यदि कानून-व्यवस्था पर लगाम कस ली जाए तो स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को कोई नहीं रोक सकता.

इब्राहिम ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र का एकमात्र मार्ग चुनाव है और सेना प्रमुख ने आश्वस्त किया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनका भरपूर सहयोग मिलेगा. नेशनल एसेम्बली का कार्यकाल 18 मार्च 2013 को समाप्त हो रहा है.

Advertisement
Advertisement