पाकिस्तान की नई सरकार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नामों को नो फ्लाई लिस्ट से हटा दिया है. अब ये सभी बिना किसी बाधा के देश से बाहर जा सकते हैं. इन नामों में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनकी पत्नी नुसरत शहबाज, उनकी भतीजी मरियम नवाज, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, उनके बेटे अब्दुल्ला खाकान और वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल शामिल हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) से उन नामों को हटाने के लिए अधिसूचना जारी करना शुरू कर दिया है, जो बिना किसी अनिवार्य कारण के 120 दिनों से इस पर थे. कैबिनेट ने पिछले हफ्ते अपनी पहली बैठक में राणा सनाउल्लाह की अध्यक्षता वाले आंतरिक मंत्रालय को ईसीएल की समीक्षा करने के लिए अधिकृत किया था, जो लोगों को देश छोड़ने की अनुमति नहीं देता है.
सनाउल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक बदला लेने के लिए ईसीएल में नाम डाले गए. ईसीएल ब्लैकलिस्ट में 4,863 लोग और प्रोविजनल नेशनल आइडेंटिफिकेशन लिस्ट (PNIL) में 30,000 लोग हैं. मंत्री ने कहा था, 'हां, ईसीएल नियमों में संशोधन किया गया है, जिससे सीधे तौर पर 3,500 लोगों को फायदा होगा.'
पाकिस्तान के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने वाले लोगों सहित विभिन्न कारणों से देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने वाले लोगों की विभिन्न श्रेणियों को बनाए रखा है. लेकिन इन लिस्ट का इस्तेमाल बीते समय में सरकारों ने विपक्ष का मुंह बंद करने के लिए किया था.
इमरान को फुलप्रूफ सुरक्षा
इसके अलावा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान को मिल रही धमकियों को लेकर उन्हें फूलप्रूफ सुरक्षा देने का आदेश दिया है. उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्रालय को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने लाहौर में रैली के दौरान इमरान खान की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था. इमरान खान से अपने समर्थकों को ऑनलाइन संबोधित करने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें