scorecardresearch
 

पाकिस्तानी हिंदू लड़के से जबरन 'अल्लाह-हू-अकबर' बुलवाया, आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान में हिंदू लड़के से जबरन 'अल्लाह-हू-अकबर' बुलवाने के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने यूट्यूब पर इस घटना का वीडियो भी अपलोड कर दिया था जिसे बाद में हटा दिया गया.

Advertisement
X
हिंदू लड़के को प्रताड़ित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हिंदू लड़के को प्रताड़ित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंदू लड़के के उत्पीड़न का वीडियो वायरल
  • पाकिस्तान के हिंदू सांसदों ने उठाया मामला
  • उत्पीड़न करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का शोषण कोई नई बात नहीं है. 26 जुलाई को एक पाकिस्तानी हिंदू लड़की रीना मेघवार जिसे अगवा कर एक अधेड़ मुस्लिम ने जबरन शादी कर ली थी, उसे 6 महीने बाद कोर्ट के दखल के बाद उसके माता पिता को सुपुर्द किया किया गया. 

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिंदू लड़के का कॉलर पकड़कर उसे 'अल्लाह-हू-अकबर' तकबीर बोलने को कहा जा रहा है. लड़का डरकर 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलता है. आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया, और यूट्यूब पर अपलोड कर वायरल भी कर दिया. मामला 21 जून 2021 का और वीडियो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले का बताया जा रहा है.

इस वीडियो को बनाने वाला आरोपी अब्दुल दाऊद उर्फ़ अब्दुल सलाम है और वह पाकिस्तान के सिंध थार के कोल ब्लॉक में इंजीनियर है. आरोपी ने लड़के को प्रताड़ित करने वाला वीडियो 13 जून 2021 को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. वीडियो वायरल होने और हंगामे के बाद यूट्यूब ने इसे हटा दिया. वायरल वीडियो का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. आरोपी अब्दुल दाऊद इस तरह का वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालता रहता है.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान में सत्ताधारी पार्टी पीटीआई के हिंदू सांसद और पाकिस्तान में मानवाधिकार के संसदीय सचिव लाल चंद मलही ने ट्वीट करते हुए कहा "थारपारकर में एक हिंदू बच्चे को थार कोयला ब्लॉक -1 के एक कर्मचारी द्वारा अपने भगवान के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. थारपारकर में बाहरी लोग परस्पर धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करें.''

 
इस मामले पर इमरान खान की पार्टी के एक और हिंदू सांसद और पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के अध्यक्ष रमेश वंकवानी ने 'आजतक' को बताया, हमने वायरल वीडियो पर एक्शन लिया है. मैंने सिंध आईजी से बात की थी. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. वहां अल्पसंख्यकों का जबरन धर्म परिवर्तन और उस पर लगातार अत्याचार को रोकने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जल्द से जल्द कदम उठाने होंगे.


 

Advertisement
Advertisement