पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हिंदू समुदाय की विधवाओं के लिए वित्तीय सहयोग की व्यवस्था की गई है.
खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के विशेष सलाहकार सरदार सूरन सिंह ने कहा कि इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने यहां काला बारी हिंदू मंदिर परिसर में चेक वितरण समारोह में यह बयान दिया.
सिंह ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों की मुश्किलों पर लगातार संज्ञान ले रही है और उनके निवारण की दिशा में कदम भी उठा रही है.