scorecardresearch
 

अब पाकिस्तानी हिंदू कर सकते हैं ऑनलाइन वीजा आवेदन

पाकिस्तान के करीब 60 हजार हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की दिशा में पहले कदम के तौर पर सरकार ने लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन जमा करने और विभिन्न एजेंसियों द्वारा उसके संसाधन के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान के करीब 60 हजार हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की दिशा में पहले कदम के तौर पर सरकार ने लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन जमा करने और विभिन्न एजेंसियों द्वारा उसके संसाधन के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने यह निर्णय पाकिस्तान के उन हिंदू अल्पसंख्यकों की मुश्किलों को दूर करने के इरादे से किया है, जो स्थाई रूप से बसने के इरादे से भारत आते हैं. अभी तक ऐसे सभी वीजा आवेदनों को कागजी के तौर पर स्वीकार किया जाता है. लंबी अवधि वीजा के पात्र पाकिस्तानी नागरिक अब http://www.indianfrro.gov.in/frro/ पर लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

नई प्रणाली की मदद से आवेदनकर्ता अपने आवेदन पर निगरानी रख सकेंगे और उन्हें जल्दी मदद भी मिलेगी. लंबी अवधि वीजा के लिए कागज पर आवेदन जमा करने की प्रणाली ऑनलाइन प्रणाली के साथ-साथ तीन महीने यानी 1 अगस्त 2015 से तीन महीने तक जारी रहेगी. उसके बाद से सभी आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे और फाइल आगे बढ़ाई जाएगी.

मई 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों के उन सदस्यों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं जो यहां स्थाई रूप से बसने के इरादे से आते हैं.

Advertisement
Advertisement