scorecardresearch
 

पाकिस्तानी इतिहासकार का कबूलनामा, 1965 में बुरी तरह हारा था PAK

पाकिस्तान के एक इतिहासकार ने कबूल किया है कि 1965 के युद्ध में पाकिस्तान भारत से बुरी तरह हारा था. इतिहासकार अकबर एस. जैदी ने पाकिस्तान की जीत के भ्रम को यह कह कर अस्वीकार कर दिया कि इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता.

Advertisement
X

पाकिस्तान के एक इतिहासकार ने कबूल किया है कि 1965 के युद्ध में पाकिस्तान भारत से बुरी तरह हारा था. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इतिहासकार और राजनीतिक अर्थशास्त्री अकबर एस. जैदी ने पाकिस्तान की जीत के भ्रम को यह कह कर अस्वीकार कर दिया कि इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता.

Advertisement

इतिहास कम, नैतिक नजरिया ज्यादा
कराची में इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में इतिहास के प्रोफेसर जैदी ने यह बात एक सेमिनार में कही. जैदी ने कहा कि लोग इस बात से अनभिज्ञ हैं, क्योंकि पाकिस्तान में इतिहास नैतिक नजरिये के आधार पर पढ़ाया जाता है.

पाकिस्तान के इतिहास पर सवाल
सेमिनार का विषय था पाकिस्तान के इतिहास पर सवाल. जैदी ने कहा कि छात्रों को पाकिस्तान के लोगों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाता, बल्कि यह पाक के निर्माण पर केंद्रित होता है. जैदी ने भाषण के दौरान कई सवाल पूछे. मसलन, पाकिस्तान का इतिहास क्या है, पाकिस्तान कब बना?

युद्ध की सच्चाई जाननी है तो 'क्रॉस्ड स्वॉड्रर्स' पढ़ें
जैदी ने कहा कि युद्ध की सच्चाई जाननी हैं तो राजनैतिक और कूटनीति विश्लेषक शुजा नवाज की किताब 'क्रॉस्ड स्वॉड्रर्स' पढ़ें.

स्कूलों में बकवास पढ़ाया जाता है
जैदी ने कहा- वास्तव में पाकिस्तान 14 अगस्त, 1947 को अस्तित्व में आया. फिर स्कूली पाठ्यपुस्तक का अंश पढ़ते हुए बोले- किताब में दावा किया गया है कि यह 712 ईस्वी में अस्तित्व में आया, जब अरब सिंध और मुल्तान आए थे. यह बिल्कुल बकवास है.

Advertisement
Advertisement