scorecardresearch
 

केन्या: पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या, राजद्रोह का दर्ज हुआ था केस

अरशद शरीफ को पहले से शक था कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. उन्हें किसी ने पहले ही बता दिया था कि अफगान के कुछ हत्यारे उन्हें मारना चाहते हैं. इसी वजह से अरशद ने सबसे पहले अपने मुल्क पाकिस्तान को छोड़ा था.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या के नैरोबी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस शूटऑउट में उनको मारा गया है. पहले से ही उनकी जान को खतरा बताया जा रहा था, इसी वजह से वे पहले पाकिस्तान से दुबई भागे थे और फिर बाद में जान बचाने के लिए केन्या चले गए. लेकिन अब केन्या के नैरोबी में अरशद की हत्या कर दी गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अरशद शरीफ को पहले से शक था कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. उन्हें किसी ने पहले ही बता दिया था कि अफगान के कुछ हत्यारे उन्हें मारना चाहते हैं. इसी वजह से अरशद ने सबसे पहले अपने मुल्क पाकिस्तान को छोड़ा था. वे अपनी जान बचाते हुए दुबई पहुंच गए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनके दोस्तों ने बताया कि दुबई में भी उनकी लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया है, ऐसे में वहां रुकना भी खतरे से खाली नहीं.

इसके बाद अरशद शरीफ ने दुबई से केन्या जाने का फैसला किया. लेकिन रविवार रात को नैरोबी में पुलिस शूटऑउट में उनकी हत्या कर दी गई. अभी तक इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से अरशद शरीफ विवादों में चल रहे थे. असल में इसी साल अगस्त में अरशद शरीफ के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. उनके अलावा एआरवाई डिजिटल नेटवर्क के प्रेसिडेंट, सीईओ सलमान इक़बाल, हेड ऑफ़ न्यूज़ कंटेंट एंड करेंट अफ़ेयर्स अम्माद यूसफ़ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था.  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) नेता डॉ. शहबाज़ गिल के एक इंटरव्यू को लेकर सारा विवाद था और उसी के बाद ये राजद्रोह वाला केस दर्ज किया गया. इसी वजह से उस समय चैनल का 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट' रद्द हो गया था. ये अलग बात रही कि सिंध हाई कोर्ट ने उस फैसले को पलट दिया, लेकिन अरशद की जान को खतरा बढ़ने लगा. उन्हें धमकियां मिलने लगी थीं. इसी वजह से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन अब उनकी हत्या कर दी गई है. उनकी पत्नी, उनके पुराने साथी इस हत्या से सदमे में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement