scorecardresearch
 

'भारत का सबसे खराब एक्सपोर्ट...', जाकिर नाइक को बुलाने को लेकर अपनी ही सरकार को कोस रहे पाकिस्तानी पत्रकार

जाकिर नाइक पाकिस्तान में है और वो इस्लामाबाद, कराची आदि शहरों में उपदेश दे रहा है. जाकिर नाइक पाकिस्तानी सरकार के बुलावे पर वहां पहुंचा है जिसे लेकर पत्रकार मुबाशेर लुकमान अपनी सरकार से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि नाइक को बुलाने को लेकर उन्हें अपनी सरकार से शिकायत है.

Advertisement
X
जाकिर नाइक को पाकिस्तान में काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है (Getty Images)
जाकिर नाइक को पाकिस्तान में काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है (Getty Images)

भारत से भागकर मलेशिया में बसा विवादित इस्लामिक उपदेशक फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है. जाकिर नाइक इस्लामाबाद, कराची समेत पाकिस्तान के कई शहरों में अपने प्रोग्राम कर रहा है जहां से उसके कई विवादित वीडियो वायरल हो रहे हैं. नाइक के विवादित बयानों के लिए पाकिस्तान के कई लोग उसे निशाने पर भी ले रहे हैं. अब पाकिस्तान के पत्रकार मुबाशेर लुकमान ने जाकिर नाइक को पाकिस्तान में मेहमान की तरह बुलाने को लेकर शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना की है. लुकमान ने नाइक का भारत का 'सबसे खराब निर्यात' (Indis's worst export) कहा है.

Advertisement

जाकिर नाइक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने वांटेड घोषित कर रखा है. उस पर भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग करने और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है. 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट में नाइक का नाम सामने आया था. एक हमलावर ने कबूला था कि वो जाकिर नाइक के वीडियो से प्रभावित था. इसके बाद नाइक परिवार समेत भारत से मलेशिया भाग गया था और उसने वहां की नागरिकता भी हासिल कर ली थी.

नाइक अपने बेटे फारिक नाइक के साथ पाकिस्तानी सरकार के बुलावे पर पाकिस्तान पहुंचा है और 28 अक्टूबर तक पाकिस्तान में रहेगा. जब वो पाकिस्तान पहुंचा तो कई मंत्रियों ने उसका स्वागत किया. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने भी उससे मुलाकात की.

Advertisement

'पाकिस्तान ने नाइक को मेहमान की तरह क्यों बुलाया?'

अपनी सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशेर लुकमान बेहद नाराज दिखे. उन्होंने हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'सच कहूं तो मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं है कि नाइक को राजकीय मेहमान की तरह क्यों बुलाया गया है. इसे लेकर मुझे गंभीर शिकायत है. मुझे लगता है कि वो भारत के सबसे खराब निर्यात हैं.'

मुबाशेर लुकमान ने कहा कि वह एक मुसलमान हैं और उन्हें अपने धर्म से प्यार है. 

लुकमान ने आगे कहा, 'मैं मुस्लिम स्कॉलर्स से बहुत प्रभावित हूं और वो प्यार, सद्भावना की बात फैलाते हैं. लेकिन मैं जब भी जाकिर नाइक को सुनता हूं, वो नफरत फैलाते हैं. ऐसा लगता है कि किसी ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया है जब वो छोटे थे और अब वही बाहर निकल कर सामने आ रहा है. लेकिन अभी भी यहां पाकिस्तान में एक तबका ऐसा है जो पागलों की तरह उन्हें पसंद करता है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो उनसे नफरत करता है. मुझे नहीं लगता कि नाइक को सार्वजनिक रूप से उपदेश देने की अनुमति होनी चाहिए.'

पाकिस्तान जाने से पहले नाइक ने भारत को लेकर क्या कहा?

पाकिस्तान जाने से पहले जाकिर नाइक का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें वो भारत को लेकर बात करता दिखा था. पाकिस्तान के यूट्यूबर नादिर अली से बातचीत में जाकिर नाइक ने कहा कि साल 2019 में उसके भारत वापस जाने की सभी संभावनाएं खत्म हो गईं. साल 2019 में ही 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था.

Advertisement

भारत को लेकर जाकिर नाइक ने कहा था, 'भारत वापस जाना तो एकदम आसान नहीं है, वहां बाहर निकलना मुश्किल है. वो मेरे लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाएंगे... वो कहेंगे कि अंदर आओ, जेल में बैठो... जाहिर है, मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, उनकी लिस्ट में तो नंबर वन आतंकवादी जाकिर नाइक है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement