पाकिस्तान में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पाकिस्तान के मुल्तान में एक शख्स ने अपनी पत्नी को जलाकर सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि वो बिना इजाजत घर से बाहर गई थी.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति मोहम्मद सिद्दीकी और उसके पिता को 36 वर्षीय शबाना बीबी को जलाकर मारने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है. शबाना अपनी बहन के घर बिना इजाजत के गई थी. शबाना के साथ उनके भाई मोहम्मद आजम भी गए थे. पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी और उनके पिता ने शबाना पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
शबाना का शरीर करीब 80 फीसदी जल चुका था. डॉक्टरों ने शनिवार को शबाना को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि जांच चालू है, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.