scorecardresearch
 

PAK मीडिया में ऐसी है मोदी की जीत, पढ़ेंं किसने क्या लिखा?

कल पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित हुए. इन परिणामों में बीजेपी ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की. आज यह खबर देश के हर अखबर में प्रमुखता से छपी है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

कल पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित हुए. इन परिणामों में बीजेपी ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की. आज यह खबर देश के हर अखबार में प्रमुखता से छपी है.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी अखबारों ने इस खबर को कितनी प्रमुखता से छापा है.

अखबार डॉन
पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ’डॉन’ ने यूपी में बीजेपी की 'महाजीत’ को पहले पन्ने पर जगह दी है. शीर्षक 'मोदी लहर ने यूपी और उत्तराखंड में मैदान जीत लिया.' से छपी खबर में लिखा गया है कि बीजेपी ने यूपी में एक भी मुस्लिम उमीदवार नहीं उतारा था फिर भी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है.

अखबार ने यह भी लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत ही आक्रमकता के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार किया.

Advertisement

अखबार आगे लिखता है कि यूपी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि विधानसभा में सत्ता पक्ष की तरफ से अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं होगा.

खबर में आशंका व्यक्त की गई है कि अब जब यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ गई है तो एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की मांग और उग्र हिन्दूत्व की राजनीति शुरू हो सकती है.

खबर में बसपा से जुड़ा एक सवाल उठाया गया है. अखबार ने पूछा है कि क्या इन नतीजों के बाद मायावती का रजानीतिक करियर खत्म हो चुका है?

पाकिस्तान आब्जर्वर
इस अखबार ने 'डॉन' के उल्ट इस खबर को ज्यादा तरजीह नहीं दी है. अखबार ने बीजेपी द्वारा यूपी और उत्तरखांड फतह किए जाने से जुड़ी खबर को सातवें पन्ने पर जगह दी है. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से लिखी गई इस खबर में शीर्षक गलत लगाया गया है.

कल जो नतीजे आए उसके मुताबिक बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में शानदार जीत मिली है. पंजाब, गोवा और मणिपुर में पार्टी को जीत नहीं मिली है लेकिन इस अखबार के मुताबिक बीजेपी को कल यूपी के अलावे तीन और राज्यों में जीत मिली है.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून
पाकिस्तान से प्रकाशित इस अंग्रेजी आखबार ने बारहवें पन्ने पर खबर को जगह दी है. शीर्षक 'बीजेपी ने यूपी में शानदार जीत दर्ज की है.’ से प्रकाशित इस खबर में पीएम मोदी की एक तस्वीर लगई गई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर के हवाले से प्रकाशित खबर में लिखा गया है कि इस जीत से प्रधानमंत्री मोदी सियासी तौर से मजबूत हुए हैं और 2019 में वो एक बार फिर भारत के पीएम बन सकते हैं.

अखबार ने खबर को ज्यादा तरजीह तो नहीं दी है लेकिन बीजेपी की जीत से जुड़ी हर बारीक जानकारी अपने पाठकों को दी है. अखबार ने यूपी में बीजेपी की जीत को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा है.

यूपी में बीजेपी की जीत को पाकिस्तानी मीडिया में प्रमुखता से कवर किया गया. वहीं कुछ अखबार ऐसे भी हैं जिन्होंने इस खबर को अपने यहां तरजीह नहीं दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement