पाकिस्तान में सेना के दवा्रा आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गये अभियान में 25 आतंकवादी मारे गये. दरअसल यह अभियान पाकिस्तान के वजीरिस्तान और खबर कबायली एजेंसियों में सेना की तरफ से चलाए गए थे. जिसमें 25 आतंकवादी मारे गए और उनके सात ठिकानों को भी खत्म कर दिया गया.
पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सेना की तरफ से यह अभियान बुधवार को दक्षिणी वजीरिस्तान और खबर एजेंसी की घाटी में चलाया गया था.
पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे पश्चिमोत्तर कबायली इलाकों में सन् 2014 में विदेशी व स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. यह अभियान कराची में देश के सबसे ज्यादा व्यस्त हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था.
- इनपुट IANS