पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में स्थित एक सैन्य परिसर पर मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में चार सुरक्षाकर्मी सहित 12 लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों ने उस वक्त दो हथगोले फेंके जब सैन्य परिसर के गेट पर युवकों का एक समूह जमा हुआ था. ये युवक भर्ती के संबंध में पंजीकरण कराने पहुंचे थे. यह सैन्य परिसर रिसालपुर में जीटी रोड पर स्थित है. यहां वायुसेना अकादमी और कई सैन्य प्रशिक्षण केंद्र हैं.
हमलावर हथगोले फेंकने के बाद फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले में चार सुरक्षाकर्मी और आठ नागरिक घायल हुए हैं. इन लोगों को निकट के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और इनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक मुहम्मद रियाज खान ने संवाददाताओं को बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि ऐसे हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार माना जाता है.