scorecardresearch
 

बलूचिस्तान के टर्बट में पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर IED से हमला, 5 जवानों की मौत, BLF ने ली जिम्मेदारी

बलूचिस्तान के टर्बट शहर में पाकिस्तान के सैन्य काफिले पर IED से अटैक हुआ है. इस हमले में 5 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल हो गए हैं. हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने ली है. BLF के प्रवक्ता ने कहा कि बलूचिस्तान की आजादी तक ये हमले जारी रहेंगे.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर BLF ने हमला किया है (सांकेतिक फोटो)
पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर BLF ने हमला किया है (सांकेतिक फोटो)

पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के टर्बट शहर में सैन्य काफिले पर बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने IED से सैन्य काफिले पर अटैक किया है.

Advertisement

वहीं, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. BLF ने कहा कि केच जिले के टर्बट के डनुक में पाकिस्तानी सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया है. समूह ने कहा कि 5 सैनिक मारे गए और 4 अन्य घायल हो गए.

एजेंसी के मुताबिक ये हमला दोपहर  3:40 बजे हुआ है. बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने तब हमला किया जब, पाकिस्तानी सेना का काफिला टर्बट में मुख्य कैंपन छोड़ रहा था.  काफिला जब डी-बलूच की ओर बढ़ रहा था, तभी IED से हमला हुआ है. ये रिमोट कंट्रोल से संचालित था. इसमें 5 जवानों की मौत हो गई और चार घायल हो गए.

बम के हमले में सेना की गाड़ी का सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया. हमले के बाद BLF ने नागरिक आबादी वाले इलाके में आग लगा दी. साथ ही सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया.

Advertisement

बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रवक्ता मेजर घोरम बलूच ने कहा कि बलूचिस्तान की आजादी तक ये हमले जारी रहेंगे. बलूच को बलूचिस्तान की रक्षा में शहीद होने पर गर्व है और हम इसे किसी से नहीं छिपाते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि हम सच्चाई और न्याय के लिए लड़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट के सरमाचार ने कब्जे वाली ताकतों पर हमला किया. काफिला एक रिमोट कंट्रोल बम से टकरा गया. जब वह टर्बट में मुख्य शिविर छोड़ रहा था.

ये भी देखें

 


 

Advertisement
Advertisement