पाकिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने रविवार को देशवासियों को सर्तक रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के हमदर्द और समर्थक हमारे बीच में ही रहते हैं, इसलिए देश को सचेत रहना होगा.
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'डॉन ऑनलाइन' के मुताबिक पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान के हर नागरिक को अपनी भूमिका अदा करनी होगी. उन्होंने आग्रह किया कि सभी नागरिकों को आतंकवादी खतरों से सतर्क रहने की जरूरत है. देश के उलेमाओं द्वारा पेशावर हमले की कड़ी निंदा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों को आतंकवाद का गर्म बिस्तर नहीं बनना चाहिए.
मदरसों का आतंकवाद से संबंध नहीं
आंतरिक मंत्री ने हालांकि दावा किया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक देश के 90 फीसदी मदरसों का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि पेशावर के सैनिक स्कूल में हुए हमले में मोबाइल सिम कार्ड ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीते मंगलवार को हुए तालिबानी हमले में सौ से ज्यादा बच्चों समेत कुल 140 लोगों की मौत हो गई थी.
चौधरी निसार अली खान ने कहा कि पेशावर हमले में एक निजी कंपनी ने पांच सिम कार्ड जारी किए थे. जांच से पता चलता है कि इससे हमले को अंजाम देने में काफी मदद मिली. उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे कि कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है और कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है या नहीं.'
-इनपुट IANS से