पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीटीआई के सांसद और लोकप्रिय टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने अपनी तीसरी शादी को लेकर कहा है कि मर्द को अल्लाह ने कमजोर बनाया है. आमिर लियाकत ने बीते बुधवार को अपने से 31 साल छोटी 18 साल की सैयदा दानिया शाह से शादी कर ली. इससे कुछ घंटों पहले ही आमिर की दूसरी पत्नी ने अपनी पति से तलाक की घोषणा की थी. आमिर की शादी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच आमिर ने एक पोस्ट कर कहा है कि मर्द कमजोर होते हैं.
आमिर की इस टिप्पणी पर अन्य लोगों के अलावा आमिर के करीबी दोस्त अदनान फैसल के सोशल मीडिया पोस्ट से टिप्पणी की गई है. इसके जवाब में आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, 'मुझे कई अज्ञानी लोग ट्रोल कर रहे हैं, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मुझे हर गलत राय का जवाब देने की आदत नहीं है, लेकिन अदनान फैसल के साथ मेरा एक भाई जैसा रिश्ता है और मुझे पता है कि वो हर पोस्ट नहीं देखता है. लेकिन कितने अज्ञानी हैं उनकी टीम में लोग. उन्हें पता भी नहीं है कि ये मैं नहीं कह रहा हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अल्लाह ने कुरान में कहा, मैंने इसे साहित्य के साथ दोहराया. अल्लाह फरमाता है- मनुष्य स्वाभाविक रूप से कमजोर पैदा होता है और इस कमजोरी का परिणाम ये होता है कि वो जल्द ही शरीर की इच्छाओं के आगे झुक जाता है, चाहे वो कितना भी पीड़ित क्यों न हो. किसी व्यक्ति के लिए अपनी इच्छाओं पर धैर्य रखना कठिन होता है, चाहे वो इच्छाएं उसके लिए कितनी भी हानिकारक क्यों न हों.'
पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर अर्सलान नसीर ने भी आमिर के कमजोर मर्द वाली टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, '#कमजोर मर्द. सही कहा, तभी तो यहां बंगाली बाबा का बिजनेस फल-फूल रहा है.' अर्सलान के ट्वीट के जवाब में आमिर लियाकत ने ट्वीट कर फिर से कुरान का हवाला दिया है.
आमिर लियाकत ने अपने एक इंटरव्यू में भी ट्रोल्स को जवाब दिया है. पाकिस्तान के एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने हेटर्स से कहा, 'वो जलें...उनका काम जलना है, वो जलें. जब तक जलेंगे नहीं, बल कैसे निकलेगा? भाई रस्सी जल जाती है, बल तो फिर भी नहीं निकलता. आप जल जाएंगे फिर बल तो हम ही निकालेंगे आपके. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारे देश के लोग हैं ये, खुदा मेरे दुश्मनों को लंबी उम्र दे.'