पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर देश में भूकंप से हुई मौतों पर संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
मोदी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नेपाल में भारत के राहत-बचाव अभियान की तारीफ की. जवाब में मोदी ने उनका धन्यवाद दिया.
भारतीय प्रधानमंत्री ने शरीफ को सुझाव दिया कि ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए सार्क देशों को साझा प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सार्क देश एक साथ आकर हर साल रेस्क्यू टीमों का साझा अभ्यास करवा सकते हैं ताकि आपदाओं के बाद होने वाले नुकसान पर काबू पाया जा सके.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर बताया कि नवाज शरीफ ने उनके इस सुझाव का स्वागत किया और इस बारे में पहल करने को कहा. प्रधानमंत्री और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच बेमौसम बरसात और फसलों पर उसके बुरे असर पर भी चर्चा हुई.