पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को ISI के नए चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर से मुलाकात की. अख्तर ने सात नवंबर को कार्यभार संभाला है. नवाज ने अख्तर से मिलकर उत्तरी वजीरिस्तान के हालात और अफगानिस्तान से लगी सीमा से होने वाले घुसपैठ रोकने में ISI की भूमिका पर चर्चा की.
अख्तर के कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी यह पहली मुलाकात हुई है. दोनों ने देश में कानून एवं व्यवस्था के हालात में सुधार के लिए ISI की भूमिका पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री और महानिदेशक ने संघ शासित कबायली इलाके (फाटा) की अपेक्षा देश के अन्य हिस्सों में मौजूद आतंकवादियों के अड्डे नष्ट करने की संभावना पर भी विचारविमर्श किया.
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के करीबी माने जाने वाले अख्तर ने क्वेटा स्थित कमांड एंड स्टाफ, नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और अमेरिका के आर्मी वार कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है.
IANS से इनपुट