scorecardresearch
 

हवाई पट्टी से लैस है जरदारी का नया आशियाना

हमला रोधी ढांचे और छोटे विमानों एवं हेलीकाप्टरों के उतरने के लिए विमान पट्टी वाले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निजी आवास का निर्माण पूरा होने के करीब है.

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

हमला रोधी ढांचे और छोटे विमानों एवं हेलीकाप्टरों के उतरने के लिए विमान पट्टी वाले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निजी आवास का निर्माण पूरा होने के करीब है.

Advertisement

लाहौर के पास स्थित बहरिया कस्बे में 25 एकड़ में फैले इस परिसर का नाम जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के नाम पर ‘बिलावल हाउस’ रखा गया है. पंजाब में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संपत्ति कारोबारी मालिक रियाज हुसैन द्वारा जरदारी को यह आवास उपहार में दिया गया है.

इस आवास में चारों तरफ लॉन हैं जहां 10 हजार लोगों के एकत्र होने की जगह तथा निजी विमानों एवं हेलीकाप्टरों के उतरने के लिए एक विमान पट्टी है. इस आवास में शयनकक्ष, सभागार और कार्यालय हैं. सूत्रों ने कहा कि परिसर के चारों तरफ 30 इंच ऊंची दीवारों पर सुरक्षा उपकरण लगे हुए हैं. निर्माण कार्य पूरा होने पर इस आवास में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.

सूत्रों ने कहा कि रविवार को लाहौर आ रहे जरदारी बिलावल हाउस का भी दौरा कर सकते हैं. बिलावल हाउस 300 एकड़ में फैले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास से करीब डेढ़ किलेामीटर की दूरी पर स्थित है.

Advertisement

जरदारी के करीबी माने जाने वाले संपत्ति कारोबारी मलिक रियाज हुसैन पिछले साल उस समय विवाद में फंस गये थे जब उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के बेटे अरसलान इफ्तिखार की तीन विदेश यात्राओं पर खर्च किया था.

Advertisement
Advertisement